Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेतों में वर्षा का पानी एकत्रित न होने दे फसल को होगा नुकसान,के वि के में तिल व सोयाबीन बीज निशुल्क 

7/7/2025 7:13:54 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : मानसून के शुरुआती दौर में ही लगातार हो रही बारिश को लेकर कृषि वैज्ञानिकों का किसानों से अपील है कि वह वर्षा की पानी को खेत में एकत्रित न होने दे क्योंकि इससे धान के लिए डालीबीज  खेत में ही सड़ सकती है। दूसरी तरफ खेत में वर्षा का पानी सब्जी के फसल को भी नुकसान पहुंचाएगी। ऐसे में किसी भी प्रकार खेत में वर्षा का पानी एकत्रित न हो इसका  पूरा ख्याल रखें। यह सुझाव कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ राजीव ने दी है। उन्होंने बताया की मौजूदा दौर में कृषकों को वर्षा को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।
 
 
कृषकों के को मिल रहे हैं केवीके में निशुल्क बीज :
 
कृषकों के लिए एक अच्छी खबर है। कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में उनके लिए तिल और सोयाबीन की सी मिल रहे हैं जिसे वह प्राप्त कर सकते हैं तथा उसका उपयोग अपने खेतों में कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ राजीव ने बताया की और चार-पांच दिन के अंदर लक्ष्य के अनुरूप सोयाबीन और तीन का सीट समाप्त हो जाएगा इसलिए जिन भी कृषक को जरूरी हो वह जल्द से जल्द आकर इसे लेकर अपना लाभ उठा सकते हैं। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कृषि विज्ञान केंद्र को कृषकों को निशुल्क सी सोयाबीन और तिल का दिया गया है 40 हैकटेयर में तीन तथा 20 हेक्टेयर में सोयाबीन अर्थात 100 एकड़ में तिल तथा 50 एकड़ में सोयाबीन लगाने के लिए बी किसी विज्ञान केंद्र बलियापुर से लिया जा सकता है इसके लिए किसको को या संतुष्टि करनी होगी कि वह बीच का सदुपयोग करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्र के कृषक हैं इस संपुष्टि के बाद उन्हें बीज कृषि विज्ञान केंद्र से निशुल्क प्राप्त होगा।
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क