Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एमजीएम में बड़ा हादसा अस्पताल का बी-ब्लॉक धंसा, दबे  4 लोगों में दो को निकाला 
 

5/3/2025 6:36:12 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के बी-ब्लॉक का आधा हिस्सा अचानक ढह गया।  जिसमें 4 लोगों के दबे होने की सूचना मिली जिसमे दो को निकाल लिया गया। जब दो अभी भी दबे हुवे है जिसे निकालने का प्रयाश किया जा रहा है घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बी-ब्लॉक की जर्जर दीवार और छत का एक बड़ा हिस्सा अचनाक भरभराकर गिर गया।हादसे के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ मलबे में दब गए हैं।  मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे।  इस हादसे ने एक बार फिर से एमजीएम अस्पताल की जर्जर इमारतों और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है।  पहले भी बी-ब्लॉक की हालत को लेकर सवाल उठते रहे हैं।  लेकिन मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।  स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन से अस्पताल की स्थिति की जांच कराने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
 
 
 
 
वही एमजी हॉस्पिटल में पूर्वी और पश्चिम के विधायक पहुंचे वही सरयू रॉय ने बताया  कि घटना में लापरवाही हुई है यह विफल सरकार का नतीजा है। 
 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट