Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में दो दिन हुए कैंपस में 84 हुए शॉर्टलिस्ट

5/9/2025 2:41:52 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में लगातार दो दिन हुए कैंपस प्लेसमेंट में कुल 162 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमे कुल 84 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। संस्थान में  प्रथम दिन 8 मई को मारूति सुजकी इंडिया लिमिटेड गुजरात हंसलपुर तथा दूसरे दिन विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश सचनिदेर इलेक्ट्रिक  इंडिया बेंगलुरु , फुरूकावा  मिण्डा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड रेवारी (हरियाणा ) द्वारा कैंपस प्लेसमेंट की गई। इसमें प्रथम दिन शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए आगामी 13 मई को अपर चुटिया प्राइवेट लिमिटेड रांची बुलाया गया है। जबकि दूसरे दिन 9 मई को विज़न इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश ने सात प्रतिष्ठानो को बुलाया गया था। दूसरे दिन 59 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 14 मई को  शिवम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन बोम्पास टाउन देवघर (झारखंड ) बुलाया गया है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि पहले दिन सुजकी इंडिया से रोहित त्यागी तथा मै स्वयं दूसरे दिन अभिषेक रंजन व अभिनंदन कुमार तथा  मै स्वयं नेतृत्व कर रहा था। जबकि दोनों दिन संस्थान से मो निगार आलम ,कृष्ण पद कुमार तथा नीलकंठ गोप शामिल थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क