Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारतवर्ष में पहले स्थान पर बरकरार रहा माल ढूलाई में धनबाद रेल मंडल

5/7/2025 4:12:05 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद रेल मंडल भारतवर्ष में माल ढूलाई के मामले में पहले स्थान पर बरकरार है।  मंथली रिपोर्टिंग में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा  ने प्रेस वार्ता में बताया कि अप्रैल माह तक धनबाद डिवीजन ने 16.55 मिलियन टन की लोडिंग कर भारत भर में पहले स्थान पर है. सैकेंड पॉजिशन पर बिलासपुर है जिससे धनबाद डिवीजन करीब करीब माल ढूलाई में 1.10 ज्यादा है।आय के मामले में धनबाद रेल मंडल ने इस साल अभीतक 2 हजार 134 करोड़ की कमाई की है जोकि सैकेंड पॉजिशन में रहे बिलासपुर से करीब करीब डेढ़ सौ करोड़ रु ज्यादा है। यात्री ढूलाई में इस साल अभीतक 24.34 लाख रहा जोकि पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है और यात्री आय में 44.70 करोड़ कमाए हैं जोकि पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।  डी आर एम ने यह भी बताया कि कई ट्रेनों के चलाने से धनबाद रेलवे को अच्छी आमदनी हो रही है। LTT ट्रेन चलाने से 60 से 65 लाख, जम्मूतवी ट्रेन से 40 लाख और चंडीगढ़ चल रही ट्रेन से करीब 35 लाख रु कि अर्निंग रेलवे को हो रही है जोकि रेलवे द्वारा उठाया गया यह कदम काफ़ी अच्छा साबित हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों के विस्तार पर जैसे जैसे डिमांड आ रहे हैं उसे पूरा करने की परिक्रिया भी चल रही है। बहरहाल, धनबाद रेल डिवीजन आए के क्षेत्र में तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाने के मामले में निरंतर कार्य कर रही है.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का विकास होना है जिसपर भी कार्य एडवांस स्टेज पर है।  आने वाले दिनों में धनबाद स्टेशन नये लुक में दिखेगा।  इसके लिए रेलवे ने 300 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है। टेंडर परिक्रिया पूर्ण करने की परिक्रिया चल रही है।
 
 
शिवम पांडेय के साथ संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क