Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अगले बरस फिर आने की प्रार्थना के साथ नम आखों से श्रद्धालुओं ने दी मां पहाड़ी को बिदाई
 
 

5/7/2025 4:12:05 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर लोको कॉलोनी में आह नम आखों से विधिवत पूजा के साथ मां पहाड़ी को बिदाई दी गई। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने नाच गाने ढोल नगाड़े पर जमकर जश्न मनाई । मौके पर मां को अगले बरस फिर आने की प्रार्थना के साथ  नम आखों से श्रद्धालुओं ने मां को विदा किया। शोभा यात्रा के दौरान फिर श्रद्धालियों ने मां के पर पाखर कर मां पहाड़ी से आशीर्वाद लिया इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।जोर शोर से आतिशबाजी की गई । आतिशबाजी के लिए परवतीपुरम और उड़ीसा से युवाओं का दल आया था साथ ही साथ शेर नृत्य भी होता रहा।  शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में अपार भीड़ साथ-साथ चल रही थी। श्रद्धालु देर रात तक गोल पहाड़ी पहुंचाते रहे। लोको कॉलोनी में सुबह और शाम में मां की विधिवत पूजा हुई जिसमें मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया । 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव ले लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट