Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

समृद्धि व रौशनी ने राज्य स्तरीय कराटे में किया माता पिता का नाम रौशन  
 

5/11/2025 4:32:43 PM IST

170
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola  : खेलगांव रांची में हो रहे राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में गोकुल पब्लिक स्कूल गोला के 7 बच्चे चयनित हुए थे। जिसमें से 2 बच्चे समृद्धि कुमारी और रौशनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता तथा मौसम कुमार ने सिल्वर पदक जीता।वही तीन बच्चे स्वस्तिका कुमारी, अंश कुमार और देव टुडू  ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तरीय मैच के लिए अपनी जगह बनाते हुए, अपने माता पिता ,विद्यालय का एवम अपने गुरू भीम कुशवाहा का नाम रोशन किया| विद्यालय के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ने कहा कि आत्मरक्षा हर बच्चे को सीखना बहुत ही आवश्यक है एवं सभी बच्चो को बधाई देते हुए आगे के राष्ट्रीय स्तरीय मैच के लिए शुभकामनाएं दी। यह कराटे चैंपियनशिप  09 मई से 11 मई तक आयोजित हो रही है। 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट