Date: 15/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विस्थापन के नाम पर ठीकेदार कर रहा है गुंडागर्दी -नागरिक एकता मंच 

5/13/2025 3:20:38 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र  संख्या दस के विस्थापितों ने जरेडा के तहत समुचित विस्थापन निति लागू करने की मांग को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरनार्थियों ने बताया कि हम विस्थापित विस्थापन होने के लिए तैयार हैं परन्तु जरेडा के नियमानुसार विस्थापन का समुचित लाभ मिले.पर बीसीसीएल के ठेकेदार विस्थापन के नाम पर महज बीस हजार ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर थमा दे रहे हैं . जबकि जरेडा के द्वारा दो लाख पांच सौ दिनों के रोजगार भत्ता और ट्रांसपोर्टिंग के लिए एक लाख तय की गयी है ।पर बीसीसीएल में बिचौलिए द्वारा डरा धमका कर सिर्फ ट्रांसपोटिंग के नाम पर बीस हजार दिया जा रहा है जो सरासर ग़लत है । अगर समुचित विस्थापन निति के तहत तय राशि का भुक्तान नहीं किया गया तो विस्थापितों का यह आंदोलन का रूप आगे और बड़ा होगा।वही मंच के माध्यम से विस्थापित नेता बिहारी लाल चौहान और सुरेश प्रसाद ने इसके लिए सरासर बीसीसीएल प्रबंधन को दोषी ठहराया है और कहा कि बीसीसीएल अधिकारी के सह पर ये दो कौड़ी का ठीकेदार मनमानी करता है और हम विस्थापितों का हक़ मारने का काम करता है . दोनों नेताओ ने ठीकेदार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समय देते है ठीकेदार अगर आगे ऐसे ही मनमानी करता है तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा।   
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क