Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

8 मई को सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में कैंपस प्लेसमेंट ,बेरोजगारों को बेहतर अवसर 

5/2/2025 4:29:18 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : रोजगार के क्षेत्र में आईटीआई में दक्ष बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में आगामी 8 मई को कैंपस प्लेसमेंट आहूत है। इसमें बेहतर वेतनमान पर रोजगार पाने की बेहतरीन अवसर है।  एमएसआईएल के लिए विभिन्न पदों के लिए यह कैंपस होने वाला है। इसमें चयनित युवकों 30 ,600 तक का मासिक वेतनमान सहित कई अन्य सुविधाएं मिलेगी। यह जानकारी संस्थान के प्लेशमेंट ऑफिसर राकेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां गुड़गांव ,मानेशर तथा हरियाणा के लिए की जा रही है। 
 
 क्या चाहिए अहर्ता : 40 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ मैट्रिक में उतीर्णंता के साथ साथ विभिन्न ट्रेड में आईटीआई (एन सी वी टी /एस सी वी टी  )  उतीर्णं होना चाहिए। मसलन डीजल मैकेनिक ,मैकेनिक मोटर वैकिल ,फीटर ,मैकेनिक ट्रैक्टर ,पेंटर टेक्नीशियन ,ऑटोमोबिल ,वेल्डर टूल डाई मेकर ,टर्नर ,मशीनिस्ट की डिग्री प्राप्त युवक के लिए भरपूर मौका है।  वेतन के अलावा रियायत दर पर यूनिफॉर्म की सुविधा प्राप्त होगी। 
अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड तथा पेन कार्ड साथ लाना होगा। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क