Date: 15/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रोलर स्केटिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जहानाबाद के खिलाड़ियों का  उत्कृष्ट प्रदर्शन

5/14/2025 4:02:43 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : पटना में 11 मई को आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जहानाबाद जिले के खिलाड़ियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । यह प्रतियोगिता बिहार स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हुई। इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन लिए क्षेत्र सहित पूरे जिले के लोग में ख़ुशी देखी गई।जिला अधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा पदक जीतने वाले पांच खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी गई और आगे अच्छे प्रदर्शन किए जाने की जिलाधिकारी ने कामना किया।जहानाबाद के कुल 16 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें पांच खिलाड़ियों ने पदक जीत कर अपना दम खम दिखाई। जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया  उसमें अंडर 10 वर्ग के लव ने स्वर्ण पदक तो कुस ने रजत पदक पर कब्जा किया। इसी प्रकार अंडर सिक्स वर्ग पियूष देव को स्वर्ण पदक तो कतांश अग्रवाल ने कॉस्य पदक तो अभी को रजत पदक मिला है ।इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकर्ता पांडे ने मंगलवार को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जिला अधिकारी ने कहीं की जिले के एक साथ नन्हे खिलाड़ियों के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पांच मेडल हासिल करना खास उपलब्धि है यह जिले के लिए गौरव की बात है विशेष कर जब स्केटिंग जैसे नवाचार खेल में जिले के बच्चे इतनी कम उम्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं यह जिले के लिए गर्व है मालूम हो कि स्केटिंग खेल अभी जहानाबाद में 9 प्रवेशी खेल है लेकिन राहुल कुमार के मार्गदर्शन में दो दर्जन से अधिक बच्चे नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिला प्रशासन के द्वारा स्पोर्ट्स कंपलेक्स मलहचक में स्केटिंग सहित सॉफ्ट टेनिस और इंडोर बैडमिंटन के लिए भी बच्चों को अभ्यास के लिए सुविधा प्रदान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि स्पोर्ट्स कंपलेक्स को जल्द ही आधुनिक रूप से सुसज्जित किया जाएगा। यहां  पीने के पानी शौचालय साफ सफाई से लेकर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के लिए भी उनके अनुसार तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं भी की जाएगी।
 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज की रिपोर्ट