Date: 16/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मर्डर होने की सूचना देने के डेढ़ घंटा बाद नहीं पहुंची पुलिस,डेंजर जोन के बाद भी पहुंचे विधायक जयराम महतो ,फिर ......

5/15/2025 10:47:25 AM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro  :बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र में मर्डर होने की सूचना देने के डेढ़ घंटा बाद भी नावाडीह थाना प्रभारी या पेट्रोलिंग पार्टी जगह पर नहीं पहुंची जहां मर्डर हुआ था। जबकि नावाडीह थाना प्रभारी द्वारा विधायक को ही हिदायत दी गई की वह डेंजर जोन है वहां मत जाइए। विधायक जय राम महतो मौके वारदात पर पहुंच कर वहां से  बोकारो जिले के सभी अधिकारी को बारी-बारी से फोन लगाया और खुद विधायक  सोशल मीडिया पर आकर  सभी कुछ बताया कि क्या हाल है नावाडीह थाना का। पुलिस ही डरती है। घटना कुकुर लिलवा के आगे चरकी जंगल में सुनसान स्थान पर हुई है। मृतक हेमलाल पंडित अपने पिता के साथ कार से शादी समारोह के बाद वापस नावाडीह की तरफ जा रहा था।
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट