Date: 16/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नाली जैसे साधारण विवाद पर दो पड़ोसियों की झगड़ा में हुई गला कटौवल  
 

5/15/2025 4:56:33 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka  : नाली जैसे साधारण विवाद को दो पड़ोसियों की आपसी झगड़ा बढ़ते बढ़ते महिला की हत्या की घटना में तब्दील हो गई। यह घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र के क़ब्रिस्तान रोड पुराना दुमका केवटपाड़ा मोहल्ला की है।आस पास के दो घर के बीच यानि शिक्षक मनोज सिंह और रागिनी झा के पहले से विवाद चल रहा था।  कल शाम मृतक बिमला सिंह और रागिनी झा के बीच नोक झोंक चल रही थी तभी तीसरे घर से चार से पांच की संख्या में युवक लाठी डंडा तलवार लिए निकले मारपीट शिक्षक की पत्नी के साथ किए। इसी बीच बाजार से शब्जी लेकर शिक्षक मनोज सिंह घर के पास पहुंचे तो देखा कि झगड़ा हो रहा है कुछ कहते इसी बीच छोटू नामक युवक ने शिक्षक पर वार किया उनका बायां हाथ कटा। फिर आपत्ति जताने पर शिक्षक की पत्नी का गर्दन उड़ा दिया ।आरोपी खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है लेकिन बाकी दोस्तों को भगा दिया है । इस घटना के बाद मौके पर जबरदस्त तनाव देखने को मिला लोग शव उठाने नहीं दे रहे थे पुलिस को लाठी चटकानी पड़ी भीड़ तीतर बितर हुआ फिर देर रात लगभग 10 बजे शव को पुलिस ले गई । तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा ।मामले की  जाँच मे  पुलिस जुटी है कि आखिर नाली के विवाद में एक घर के पड़ोसी  एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर देता है आखिर क्यों । बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के पुराना दुमका केवट पाड़ा कब्रिस्तान रोड मे दो घरों के आपसी विवाद को लेकर कहा सुनी इतनी बढ़ गई की मामला हत्या तक जा पहुंचा। हत्या का आरोप महिला के पड़ोसी छोटू पर लगा है। मृतिका महिला का नाम विमला देवी व पति मनोज कुमार सिंह है।मृतका के पति सरैयाहाट में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।सूचना मिलते ही नगर तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर  अनुसंधान में जुट गई है। पड़ोसियों ने बताया कि घटना के वक्त घर में पति मनोज कुमार सिंह मौजूद नहीं थे। मनोज सिंह का एक पुत्र है जो नौकरी करता है एक बेटी है जो घर के अंदर थी बाहर निकली तो देखा यहां खून की नदी बह रही है ।
 
 
 
 दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट