Date: 17/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

R T I का चमत्कार : वर्षों बाद न नि की 56 योजनाओं की प्राकलन घोटाले पर निगरानी विभाग की जाँच शुरू,मची हड़कंप  
 

5/16/2025 4:31:43 PM IST

91
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : एक कहावत है कि अगर हौसले बुलंद हो तो मार्ग को स्वतः विवश होना पड़ता है। आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा निगरानी विभाग को मुंगेर मे सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत सिंह ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 मे नगर निगम की 56 योजनाओं में हुए प्राकलन घोटाले की जांच को लेकर ढाई तीन साल पूर्व निगरानी विभाग को एक आवेदन दिया था। जिस पर विलम्ब से हीं सही निगरानी विभाग की नींद खुल गई है। उक्त मामले की जाँच के लिए निगरानी विभाग की टीम मुंगेर पहुंची और लगभग दस से अधिक योजनाओं का धरातल पर जांच किया। निगरानी टीम मे कार्यपालक अभियंता नगर विकास मंडल पटना के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल थे।इस दौरान टीम सड़कों की निविदा से संबंधित कागजात लेकर अपने साथ ले गई। टीम ने जांच के संबंध में कुछ भी नही बताया। आप को बता दें कि वर्ष 2022- 23 में नगर निगम द्वारा सड़क व नाला मरम्मत के लिए 56 ग्रुप की निविदा निकाली गई थी। इसमें एक माह पूर्व बनी सड़क के पुननिर्माण की भी निविदा निकाली गई थी। आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह द्वारा मामले में निगरानी जांच की मांग करते हुए विभाग में पत्राचार किया गया था। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर नगर निगम प्रशासन द्वारा 3 ग्रुप की वैसी योजना को रद्द कर दिया था, जिसमें एक माह पूर्व निर्माण होने की बात कही जा रही थी। हालांकि इस मामले को उस समय एक अखबार द्वारा स्टीमेट घोटाला बता कर समाचार प्रकाशित किया गया था। बाद में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा भी जांच टीम गठित की गई थी। अभियंताओं की जांच टीम ने मामले में क्लीन चिट दिया था। नगर विकास विभाग मे किए गए पत्राचार के आलोक में नगर विकास मंडल पटना से पहुंची अभियंता की टीम ने योजना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस जांच को लेकर कई विभागीय अधिकारीयों की चैन को मानो बट्टा लग गया हो। संबंधित मामले गड़े मुर्दे को कबाड़ने पर किस किस की सामत आएगी यह तो समय बताएगा। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट