Date: 18/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सुदृढ़ जेल सुरक्षा व  निगरानी को मजबूत करने सहित अनुशासन सुनिश्चित करने पर प्रशासन की बैठक 
 

5/17/2025 7:33:23 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जेल सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, निगरानी को मजबूत करने और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की हुई जिसमे यह निर्देश दी गई। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी ने कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों- बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों-बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी ने जेल सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, निगरानी को मजबूत करने और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।साथ ही उपायुक्त ने नए कारा निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने हेतु अपर समाहर्ता को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने जेल अंतर्गत वॉच टावर, बाउंडरी वॉल, वार्ड, वीसी रूम, मीटिंग रूम, शौचालय, अप्रोच एवं इंटरनल सड़क, आदि की जानकारी ली। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वॉच टावर एवं एप्रोच रोड की मरम्मती हेतु आवश्यक निर्देश दिए। वहीं जेल में फायर सेफ्टी, फर्स्टएड किट दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को डॉक्टरों के नियमित उपस्थित एवं महिला डॉक्टर को हफ्ते में एक दिन की प्रतिनियुक्ति की नियमित जांच करने का भी निर्देशित दिया।मौके पर  उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक सहित  एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, एसडीएम राजेश कुमार समेत स्पेशल ब्रांच एवं जेल के अधिकारी मौजूद रहें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क