Date: 17/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर शहर के टाउन हाई स्कूल में हाथ में धग्गी और कड़ा उतरवाना स्कूल प्रबंधन को पड़ा भारी  
 

5/16/2025 4:31:43 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : " विविधता में एकता " वाला भारत एक धर्म प्रधान देश है। जहां विभिन्न धर्म और जति को बराबर का सम्मान मिलता हीं नहीं यह हमारी परम्परा रही है। इसमें हाथ में धग्गी और कड़ा पहनना धर्मवादी सूचक है। जिससे हटवाना या उसका विरोध साम्प्रदायिकता को ललकारना है। मुंगेर शहर के टाउन हाई स्कूल में दर्जनों छात्र के अभिभावक के साथ बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद व रक्षा वाहिनी की सदस्य पहुंच कर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे अभिभावकों का आरोप था कि उनके बच्चों को हाथ में काड़ा या धागा पहन कर आने पर मारपीट किया जाता है। बाद में प्रभारी प्राचार्य पूनम कुमारी ने अभिभावकों व अन्य लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुमन कुमार पहुंचे और मामले की जांच की। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार बच्चे हाथ में काड़ा पहन कर स्कूल आते हैं, जिससे छात्रों के बीच झगड़ा के दौरान चोट लगने की संभावना रहती है। इसको लेकर पिछले तीन दिन से बच्चों को काड़ा पहन कर स्कूल नहीं आने की हिदायत दी जा रही थी। हिदायत के बाद भी कई बच्चे कड़ा पहन कर स्कूल आ रहे थे। इस पर पीटी के समय हाथ में काड़ा पहने और धागा बांधे सभी बच्चों को अलग पंक्ति में खड़ा कर अंतिम चेतावनी दी गई थी। जिसे अभिभावकों और विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य दल के लोग राजनीतिक रूप देते हुए हंगामा करने लगे। वहीं इस बात की सूचना के बाद  डीपीओ सुमन कुमार पहुंचे और अभिभावकों तथा शिक्षिका व बच्चों से मामले की जानकारी ली और मामला को शांत करवाया ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट