Date: 17/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 20 दिनों से बंद दुकान खुलवाने के मामले में जनता दरबार में उपायुक्त ने ली त्वरित संज्ञान ,मिली कई अन्य दिशा निर्देश भी   
 

5/16/2025 6:57:56 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : समाहरणालय स्थित कक्ष ने लगी जनता दरबार में पुराना बाजार से आई एक युवती ने उपायुक्त को बताया कि सिंह दरवाजा के सामने उनकी एक दुकान है। पिता अस्वस्थ रहने के कारण वह स्वयं दुकान का संचालन करती है। वहीं के कुछ लोगों द्वारा जबरन दुकान के सामने अतिक्रमण कर दुकान लगाई जाती है। इसकी शिकायत जब थाना में की तब बीस दिन पहले थाना ने अतिक्रमण करने वाले के साथ-साथ उनकी दुकान भी बंद करा दी। दुकान बंद हो जाने के कारण परिवार के भरण पोषण में परेशानी होती है। युवती ने उपायुक्त से पिछले 20 दिनों से बंद दुकान खुलवाने की गुहार लगाई। मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर उपायुक्त ने सिटी एसपी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  
जनता दरबार में न्यू इस्लामपुर पांडरपाला की युवती ने उपायुक्त को बताया कि परिवार के बंटवारे में मिली उनके हिस्से की संपत्ति पर सौतेले भाई द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
वहीं एगारकुंड से आई एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि बंदोबस्ती में उन्हें लगभग 3.50 डिसमिल जमीन मिली थी। क्षेत्र के कुछ लोग जबरन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। उपायुक्त ने एगारकुंड के अंचल अधिकारी को मामले की जांच कर महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जनता दरबार में सीएनटी जमीन को गलत तरीके से पंजी 2 में चढ़ाने, क्वार्टर का ताला तोड़कर जबरन दूसरा ताला लगा देने, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा खतियानी जमीन बेच देने, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट निर्गत कराने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क