Date: 18/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मछली पकड़ने के दौरान नदी के गहराई में उतरने से डूबकर हुई किशोर की मौत 

5/17/2025 3:58:39 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : नदी में मछली पकड़ने गया किशेर की डूबकर मौत होने के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया । बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ,जब किशोर मछली पकड़ने गया था।मछली पकड़ने के दौरान पानी मे डूबने से किशोर की मौत हो गई। घटना भेलावर थाना अंतर्गत कनका बिगहा गांव के पास यमुने नदी की है। मृतक की पहचान मिश्री मांझी के पुत्र पप्पु कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह  गांव के दर्जनों लोग के साथ पप्पु यमुने नदी में मछली पकड़ने के लिए गए था।जहां मछली पकड़ने के दौरान वह नदी की गहराई में चला गया। बताया गया कि किशोर को डूबते हुए कोई देख न पाया,जिससे पानी मे डूबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मछली पकड़ने के बाद जब सभी लोग नदी से बाहर निकलकर अपने घर आए,लेकिन पप्पु अपने घर पर नहीं आया था।जिसके के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो उसका कही अता-पता नहीं चला,काफी देर बाद में जब ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन की तो उसका शव नदी में मिला।ग्रामीणों ने किसी तरह से आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकाला,हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वह दम तोड़ चुका था।बताया गया कि किशोर को डूबते हुए कोई देख न पाया,जिससे पानी मे डूबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मछली पकड़ने के बाद जब सभी लोग नदी से बाहर निकलकर अपने घर आए,लेकिन पप्पु अपने घर पर नहीं आया था।जिसके के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो उसका कही अता-पता नहीं चला,काफी देर बाद में जब ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन की तो उसका शव नदी में मिला।ग्रामीणों ने किसी तरह से आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकाला,हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वह दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।किशोर की मौत पर हर कोई हैरान है,पूरे इलाके में सन्नाता पसरा हुआ है।वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,इधर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। यह जानकारी मृतक के परिजन राकेश दास ने दी है। 
 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंजाज कुमार की रिपोर्ट