Date: 18/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजनेस पार्टनर को मौत के घाट उतार उलटे किया झूठा केस, यहां हत्या के मामले में हुआ था समझौता

5/16/2025 6:57:56 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jmshedpur  : जमशेदपुर के बागबेडा थाना अंतर्गत हरहर गुड्डू के रहने वाला समरजीत सिंह का पूरा परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। आपको बता दे कि  समरजीत सिंह के छोटे भाई आशीष सिंह के पिछले दिन मौत हो गई एक षड्यंत्र के तहत उसके बिजनेस पार्टनर रंजीत पांडे इसकी हत्या कर दी।  उधर उसके मौत के बाद मामला थाना पहुंचा और थाना हत्या के मामले में समझौता कर दी।  फिर क्या था समझौता के बाद आरोपी मुआवजा देने से अब इंकार करने लगा और उल्टे मृतक के भाई पर मामला दर्ज कर दिया है।  वैसे आज पूरा परिवार एसपी दरबार पहुंचे एसपी से न्याय की  गुहार लगाया है और कहा  है कि  स्थानीय थानेदार के मिली भगत से आरोपी न  तो मुआवजा दे रहा है और ना ही बात करने को तैयार है अब तो झूठे केस में फंसा दिया है।  इन लोगों ने मामले की जांच कर केस  हटाने और आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।  साथ ही थाना प्रभारी पर गाली गलौज का भी आरोप लगाया है।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट