Date: 18/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सीबीएससी बारहवीं का परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल का धनबाद जिला में सबसे प्रदर्शन का दावा 
 
 
 

5/13/2025 3:36:30 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : स्कूलों में ब्रांड बनकर हमेशा से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला धनबाद कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का इस बार भी सीबीएससी बारहवीं का परिणाम प्रदर्शन जोरदार रहा। इस स्कूल में तीनों फैकल्टी विज्ञान ,वाणिज्य तथा कला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का परीक्षा परिणाम कुछ इस प्रकार है। 
 
 
सीबीएससी बारहवीं विज्ञान में :
यश भोजगरिया ने 95 .8  प्रतिशत प्राप्तांक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं वेद कुमार ने 95 .6 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। संकल्प ने 95 .6 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर तृतीय स्थान और 96 .0 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर आदित्य मिश्रा ने 
चौथा स्थान प्राप्त किया है। 
 
 
 
सीबीएससी बारहवीं वाणिज्य में : 
 
आइशा ने 96 .6 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । आर्यमन गोयल ने 96.6  प्रतिशत द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अक्षरा गोयल ने 96 .2 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर तृतीय स्थान तथा आदित्य राज ने 96 .0 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर आदित्य मिश्रा ने 
चौथा स्थान प्राप्त किया है। 
 
 
 
सीबीएससी बारहवीं  हुमिनीटीएस  में :
कनक तिवारी ने 98 .6 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जबकि अर्पिता घटक ने 95 .8  प्रतिशत द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 
 
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सरीता सिन्हा ने दावा किया कि धनबाद जिला स्तर पर इस बार भी उनके स्कूल का सीबीएससी बारहवीं के रिजल्ट में जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी का प्राप्तांक नहीं जोड़ने के कारण दावेदारी में दूसरे स्कूल भी स्पर्धा में आगे निकल जा रहा है।    
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क