Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

TSPC के टॉप कमांडर गौतम यादव चढ़े पुलिस के हत्थे  

5/21/2025 4:14:04 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi :  टीएसपीसी (TSPC) के टॉप कमांडर गौतम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  वह उत्तर प्रदेश के बनारस में इलाज करा रहा था।  पलामू एसपी के नेतृत्व में अभियान एसपी राकेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि कुछ दिन पहले मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।  इस मुठभेड़ के दौरान गौतम यादव को दो गोली लगी थी।  इसके बाद से वह अपना नाम छुपाकर बनारस के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था।  पुलिस को सूचना मिली कि गौतम यादव बनारस के एक अस्पताल में नाम छिपाकर इलाज कर रहा है।  सूचना मिलते ही पलामू पुलिस की विशेष टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट