Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साइबर के क्षेत्र धनबाद पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी

5/23/2025 4:21:50 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : साइबर के क्षेत्र धनबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर पुलिस ने ठगी के आरोप में सुमन प्रसाद लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोप है कि अभियुक्त सुमन ने धनबाद के बरवाअड्डा निवासी नारायण मुर्मू से 1,71,150/- रूपये के ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। वादी द्वारा दर्ज कराये गए कांड के अनुसार कृषि योजना के तहत विभिन्न लाभ दिलाने का लालच देकर वादी द्वारा 1,71,150 रुपये का  हस्तांतरण युनियन बैंक के खाता में कराया गया था। अनुसंघान के क्रम में बैंक खाता सुमन प्रसाद लकड़ा का निकला।पैसे आने के बाद आरोपी द्वारा पैसों की निकासी ए०टी०एम० के माध्यम से एवं कुछ पैसों का हस्तांतरण अन्य बैंक खाताओं में किया था। साइबर पुलिस की टीम ने संदिग्ध सुमम लकड़ा को गत 22 मई  को सिमडेगा से विधिवत गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ के पश्चात अप्राथमिकी अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया हैं।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क