Date: 29/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरना धर्म कोड की मान्यता की मांग पर झा मु मो का जिला मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन   
 

5/27/2025 4:51:52 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झा मु मो )द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय के समक्ष सरना धर्म कोड की मान्यता की मांग पर रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के दीशा निर्देश पर बड़ी संख्या में प्रखंडों से आये कार्यकर्ता व नेता पार्टी के जिला कमेटी के तत्वावधान में कार्यक्रम में शामिल हुए। धरना में विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, कुणाल सारंगी,  वरिष्ठ नेता मौजूद थे।  सभी ने एक स्वर में यह मुद्दा उठाया कि जब तक आदिवासी समुदाय को उनकी धार्मिक पहचान के रूप में सरना धर्म कोड को संवैधानिक मान्यता नहीं दी जाती, तब तक किसी भी कीमत पर जातीय जनगणना नहीं होने दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि यह आदिवासी अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई है। धरना-प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से जिला मुख्यालय का क्षेत्र झामुमो के नारों और बैनरों से पट गया।  पारंपरिक परिधानों में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक एकता और आदिवासी पहचान को भी मजबूती से प्रस्तुत किया।  सभा स्थल पर सरना धर्म कोड के समर्थन में नारेबाज़ी होती रही।  धरने के बाद झामुमो नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर सरना धर्म कोड की मान्यता और जातीय जनगणना के विरोध से संबंधित ज्ञापन सौंपा।  उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल शुरुआत है और अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो राज्यव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट