Date: 29/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कृति श्री जी ने संभाला चतरा नव उपायुक्त का पदभार 

5/27/2025 7:31:43 PM IST

110
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatra : नव उपायुक्त  कृति श्री जी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में अपनी  पदभार ग्रहण कर ली । उन्होंने उप विकास आयुक्त से पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री हेमंत की  जो विजन है उसे लेकर चलना है। रही योजनाओं के साथ साथ स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए लाइवलीहुड जेनरेशन में उन्होंने नया पहल करने पर जोर दी । पत्रकारों से वार्ता के पूर्व उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ,एसी वीरेंद्र कुमार, चतरा  एसडीओ जाहिर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नीराज आदि ने  उपायुक्त को पुष्पागुच्छ देकर स्वागत किया।
 
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमला पति की रिपोर्ट