Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घटिया गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने सड़क मरम्मती कार्य रोक कर किया विरोध 

5/5/2025 7:43:16 PM IST

549
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola  : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में नावाजारा से रायपुरा में सागर आनंद कंस्ट्रक्शन के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रामगढ़, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना नावाजारा से रायपुरा पथ का कार्य मरम्मती करने की पथ की लंबाई 3.775 किलोमीटर ( प्राक्कलित राशि 93.743 लाख) का है। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि पहले रोड़ में फैक्ट्री का डस्ट गिरकर कार्य किया जा रहा है जिससे पहले फैक्ट्री का डस्ट गिरकर कार्य, इमोशन, अलकतरा, मोटी गन गुणवत्ता में भारी गुणवत्ता पाई जा रही है एवं पूर्व में पी.सी.सी. पथ का निर्माण में भी संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया है। निर्माण क्रम में यहां संवेदक द्वारा घटिया सामग्री के साथ-साथ सिमटे से अधिक मात्रा में डस्ट का इस्तेमाल किया गया है जिसमें सड़क मरम्मत कार्य होने के बाद साथ ही जगह-जगह पर टूट गई है और कई जगहों पर दरार भी आ चुका है और तो और गांव के बीचों-बीच कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है जब सड़क में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर संवेदक द्वारा ग्रामीण के ऊपर से केस करने की धमकी दी जाती है ग्रामीणों ने कहा कि सागर आनंद कंस्ट्रक्शन के द्वारा नवाजरा से रायपुरा पथ का मरम्मती कार्य योजना में हुई अनियमितता का निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके लिए पूरे ग्रामीण जनता सदा आभारी बना रहेगा मौके पर कारु मुण्डा दिनेश मुंडा राजेश महतो से सेवधर महतो आशीष महतो डब्लू महतो धनंजय महतो नंदलाल मुंडा दिवाकर मुंडा अशिष्वर मुंडा गोलक मांझी तिलका मांझी प्यारेलाल मांझी दुखन मांझी विनोद मुंडा अखिलेश्वर मुंडा अन्य ग्रामीण शामिल हुए।
 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट