Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जलापूर्ति योजना फेज-2 को लेकर विधानसभा पूर्णिमा  ने की  विभागीय बैठक

6/4/2025 3:23:31 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshadpur :पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने मोहरदा जलापूर्ति योजना के फेज-2 के तहत विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम बारीडीह स्थित सुगना कॉलोनी के पास पांडेय मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस परियोजना के तहत टेल्को क्षेत्र में स्थित भुवनेश्वरी माता मंदिर के समीप 2.5 लाख लीटर क्षमता वाले पानी टैंक का निर्माण किया जाएगा।  इसके अलावा, बिरसानागर क्षेत्र में पुराने जीएसआर के पास 1.25 लाख लीटर क्षमता वाले पानी टैंक का निर्माण भी प्रस्तावित हैं। इन टंकियों के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में पाइपलाइन के जरिये जलापूर्ति की जाएगी, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी। भूमिपूजन के अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा, यह योजना क्षेत्रवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित थी।  गर्मी के मौसम में जल संकट गंभीर हो जाता हैं , और इस योजना के पूरी तरह से लागू होने के बाद बारीडीह, टेल्को, बिरसानागर और आस-पास के कई मोहल्लों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति स्थायी रूप से सुनिश्चित होगी। यह जनहितकारी सोच और क्षेत्र के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।  विधायक ने यह भी कहा कि इस जलापूर्ति योजना से क्षेत्र में जल संकट के समाधान के साथ-साथ स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव से मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट