Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शादी का झांसा देकर पांच सालों से करता रहा  यौन शोषण,आरोपी गिरफ्तार 

6/9/2025 11:49:55 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :  नौवागढ़ी भगतचौकी निवासी एक दैनिक मजदूरी करने वाले की बेटी से ऋषिकेश उर्फ बिट्टू का पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस दौरान कई बार दोनों के बीच संबंध भी स्थापित हुआ । दो साल पूर्व ऋषिकेश की सरकारी नौकरी लग गयी । बावजूद कुछ महीनों तक दोनों में संबंध बेहतर रहा । लेकिन कुछ महीनों से लड़का उस लड़की से पीछा छुड़ाने का प्रयास करने लगा । हाल के दिनों में जब लड़का के घर शादी का रिश्ता आने लगा तो लड़की और उसकेे परिजनों में खलबली मच गयी । गांव वाले के सहयोग से लड़का को पकड़ कर लड़की से जबरन शादी करवा दिया गया । लेकिन लड़का और उसके परिवार वाले लड़की को घर में घूसने नहीं दिया ।जब पकड़ौआ विवाह के बाद लड़की को लड़का के घर नहीं घुसने दिया तो लड़की अपने परिजन के साथ शनिवार को मुफस्सिल थाना पहुंच गयी । उसने लड़के पर पांच सालों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया । साथ ही शादी के बाद भी घर में से भगा देने का आरोप लगाया । जिसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की और त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को नौवागढ़ी भगतचौकी से यौन शोषण के आरोप में ऋषिकेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । वहीं इस मामले में आरोपी युवक ने अपने बचाव में बताया कि उसकी सरकारी नौकरी लगी है इस कारण कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती पकड़ कर उसकी शादी उस लड़की से करवा दी गई । जब उसे नहीं रखा तो सभी ने उस पर केस कर दिया ।
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ की रिपोर्ट की रिपोर्ट