Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भांजे के प्रेम में मामी ने पति की हत्या कर शव को घर में ही दफना दिया

9/6/2025 7:23:50 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद के टुंडी क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने भांजे के प्रेम प्रसंग में अपने पति की हत्या कर शव को घर में ही दफना देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शनिवार को शव को बाहर निकाला गया। पता चला है  कि धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत तिलैयटांड़ निवासी सुरेश हांसदा पिछले 10 दिनों से लापता था। वह दिहाड़ी मजदूर का काम करता था।सुरेश हांसदा अपनी पत्नी सुरजी देवी, 13 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के साथ रहता था। गांव और परिवार के लोगों को शक तब हुआ जब उसकी चाची की मौत हो गई और वह उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचा।वहीं, महिला से उसके पति के बारे में पूछा तो वह बहाने बनाने लगी। तब लोगों को पता चला कि महिला ने पति की हत्या कर घर में ही दफना दिया है। बताया जा रहा है कि अपने भंजा के प्रेम प्रसंग में पत्नी सुरजी देवी ने अपने पति सुरेश हंसदा को धारदार हथियार से हत्या कर अपने ही घर में शव को दफनाकर, उसके ऊपर मिट्टी का चबूतरा बना दिया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का ताला खुलवाया। जहां कमरे के अंदर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। यह देख पुलिस को भी शक हुआ। इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन की खुदाई कर लाश बाहर निकाला गया। धनबाद मुख्यालय- 2 डीएसपी धीरेंद्र नारायण ने बताया की पत्नी सुरजी हंसदा ने अपने पति सुरेश हंसदा की हत्त्या की है। मिट्टी की खुदाई कर शव को निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है। साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क