Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नीमडीह पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

9/6/2025 4:46:52 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Saraikela : नीमडीह थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओ का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को छह बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम बनाई गई थी. 13 व 22 अगस्त को रघुनाथपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो बाइक की चोरी हुई थी. जांच के क्रम मे पुलिस ने चांडिल फोदलोगोड़ा के राकेश कोंडाकेल को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक नाबालिग भी पकड़ा गया था. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने न सिर्फ नीमडीह थाना क्षेत्र से चोरी की गई बाइक बरामद की बल्कि जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी हुई 4 बाइक भी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियो ने स्वीकार किया कि वे सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर मे बाइक चोरी कर उन्हें 10 से 15 हजार रुपये में बेचा करते थे. ग्राहकों को झांसा देने के लिए यह कहा जाता था कि वाहन के कागजात बाद में उपलब्ध कराया जायेगा।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट