Date: 11/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपायुक्त ने की सभी ईआरओ व एईआरओ के साथ प्री - रिवीजन से संबंधिटी बैठक
 
 

6/9/2025 6:18:07 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सभी ईआरओ व एईआरओ के साथ प्री - रिवीजन से संबंधित बैठक का आयोजन सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई।मौके पर उपायुक्त ने वैसे मतदान केंद्र जहां ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजर का पद रिक्त है, वहां नियमानुसार उनकी नियुक्ति कर 15 जून तक सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं वैसे मतदान केंद्र जहां 1200 से अधिक मतदाता है, वहां आयोग के निर्देशानुसार रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया करने के लिए प्रखंड, अंचल एवं विधानसभा स्तर पर राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने ईआरओ नेट में लंबित प्रपत्र 6, 7 एवं 8 का समय पर निष्पादन करने, प्री रिवीजन के दौरान बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने, बीएलओ सुपरवाइजर को क्षेत्र भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करने, जिन वोटर का वोटर कार्ड में ब्लैक एंड वाइट फोटो है, उनसे रंगीन फोटो प्राप्त करने, घर-घर सत्यापन के दौरान बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने, बीएलओ एप में प्रत्येक बूथ की एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी अपडेट रखने, सभी बीएलओ को सुनिश्चित करने कि कोई भी मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने से छुटे नहीं सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने हेल्थी रोल हेल्थी पोल पर फोकस करने का निर्देश दिया।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पियूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचल के अंचल अधिकारी मौजूद थें।  
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क