Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चांडिल में शराब दुकान के खिलाफ भड़का जनआक्रोश,महिलाओं ने कर्मियों को बंधक बनाया

9/10/2025 11:06:12 AM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela :चांडिल अनुमंडल  क्षेत्र के डैम रोड में सोमवार को महिलाओं के द्वारा शराब दुकान में ताला जड़ने के 24 घंटे के भीतर शराब कर्मियों के द्वारा ताला तोड़कर शराब दुकान को फिर से खोलने भड़क उठी। आक्रोशित महिलाओं ने तीन शराब दुकान कर्मियों को दुकान के अंदर ही बंद कर दुकान में ताला जड़ दिया। तीनों कर्मी करीब दो घंटे दुकान के अंदर बंधक बने रहे। महिलाओं ने विरोध स्वरूप  स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ तथा विधायक सविता महतो का पुतला फूंक दिया। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे तीन कर्मी शराब दुकान पहुंचे तथा दुकान में लगे ताला को तोड़कर दुकान में घुस गए। शराब दुकान के खुलने की जानकारी मिलने के बाद  महिलाएं शराब दुकान पहुंची तथा कर्मियों को अंदर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। इधर, शराब दुकान खुलने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरकर डैम रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन, सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की तुल पकड़ता देख पुलिस डैम रोड पहुंची तथा ग्रामीण एवं महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। परंतु, ग्रामीण शराब दुकान को हर हाल में बंद करने की मांग पर अड़ी रही। बंधक बने कर्मियों को पुलिस छुड़ा कर ले गई थाना। शराब दुकान में करीब दो घंटे तक ग्रामीणों के बंधक बने रहे तीन कर्मियों को पुलिस ने ताला खुलवाकर अपने साथ सुरक्षित थाना के गई। इस दौरान पुलिस और कर्मियों को ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने मंत्री और विधायक का फूंका पुतला। ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं विधायक सविता महतो का पुतला फूंका। ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का कहना था कि जनता के आंदोलन को सांसद और विधायक का साथ नहीं मिला। वे लोग जनता को सिर्फ वोट बैंक समझते है।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट