Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मादक पदार्थों के खिलाफ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने की छापेमारी, 8 लोगों को गिरफ्तार 

6/10/2025 10:50:13 AM IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जहानाबाद में मादक पदार्थों के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान देर रात शहर के पंचमुहल्ला समेत कई इलाकों में चलाया गया।
अभियान के दौरान एक स्थान से 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया, जबकि अन्य स्थानों से लगभग 100 लीटर अवैध देसी शराब जब्त की गई। इस छापेमारी में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है,  पूछताछ जारी है। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह गुप्त सूचना के आधार पर की गई और मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशा तस्करी और अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस का रुख बेहद सख्त रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रभाव पर लगाम लगेगी। आपको बताते चलें कि सुख नशा का लत इन दोनों नौजवान एवं बच्चों में ज्यादा देखा जा रहा है जिससे उनकी जिंदगी खराब हो रही है इन सुख नशा के सौदागरों पर सामाजिक बहिष्कार करने की भी अपील पुलिस के द्वारा की जा रही है
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोट