Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रांची में सड़क हादसा:कार की टक्कर से स्कूटी सवार समेत तीन की मौत 

6/22/2025 11:17:08 AM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana  Singh 
Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें रांची सिविल कोर्ट के पेशकार भी शामिल है. ये हादसा शनिवार देर रात को हुआ है. राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार की वजह से तीन लोगों की जान चली गई. नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार और एक पैदल चल रहे व्यक्ति की कुचल दिया और फिर खुद भी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में तीनों लोगों की मौत हो गई है.इस हादसे में रांची सिविल कोर्ट के पेशकार प्रवीर हांसदा, विकास केंद्र धनबाद के शिक्षक सोम सिन्हा और कार चालक की मौत हो गई है. हादसे को लेकर सोम सिन्हा के परिजनों ने बताया कि रात में 10 बजकर 12 मिनट पर सोम सिन्हा से बात हुई थी वो पैदल ही घर लौट रहे थे. परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक सोम घर नहीं पहुंचे तो वो उनकी खोजबीन के लिए निकले लेकिन वो कही नजर नहीं आए. हालांकि उनकी नजर एक सड़क हादसे पर भी पड़ी लेकिन वो आगे बढ़ गए. जब कहीं सोम का पता नहीं चला तो हादसे वाली जगह पहुंचे जहां उनका चप्पल देख पहचाना गया. वहीं यही हाल प्रवीर हांसदा के परिजनों का भी रहा उन्हें भी प्रवीर के हादसे की जानकारी ब्रिज पर पड़े जूते से मिली.डीएसपी हैडक्वाटर वन अमर पांडेय ने बताया कि नामकुम के दुर्गा सोरेन के पास स्थित ब्रिज पर ये हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार चालक ने पहले प्रवीर हांसदा जो स्कूटी पर  सवार थे उन्हें धक्का मारा जिसके बाद पैदल चल रहे शिक्षक सोम सिन्हा को चपेट में लिया और फिर टक्कर और तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर खुद भी हादसे का शिकार हो गया
कोयलांचल लाइव डेस्क