Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे जमशेदपुर,कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी के साथ किया स्वागत

6/23/2025 1:20:11 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana Singh
 
Jamshedpur  : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे, पटना से वंदे भारत ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पर पहुंचे जहां उनका भाजपा नेताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ नारेबाजी के बीच स्वागत किया गया। वे जमशेदपुर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम  में हिस्सा लेंगे. वे इस दौरान भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. उनके अभिनंदन के दौरान भाजपा के कई कददावर नेता भी शामिल थे.इस दौरान उन्होंने  बिहार से लेकर झारखंड के राजनीति पर भी टिपणी की, गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी मुसलमान को स्पेशल मेहमान की तरह लाया जा रहा है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासियों को बचाने के लिए कदम उठाए, वोट बैंक की राजनीति न करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चलते चलते कहा बांग्लादेशी पर रोक लगाए हेमंत सरकार । यह आदिवासियों के लिए काफी नुकसानदेह  साबित होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में हर हाल में एनडीए की सरकार बनने वाली है.
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट