Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जेएलकेएम ने चांडिल बाजार में मशाल जुलूस निकाला,मांडू विधायक का किया पुतला दहन 

6/25/2025 10:28:13 AM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
jamshedpur :  जेएलकेएम के नेता तरुण महतो के नृत्यव में  सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ विरोध प्रदर्शन सह आक्रोशित मशाल जुलूस नेगडीह अर्जुन पाड़ा से लेकर पूरे चांडिल बाजार का भ्रमण की वही चांडिल चौक में मांडू विधायक का पुतला दहन किया गया । झारखंड में जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो को मांडू विधायक ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग  किया जो  निंदनीय है, ये सीधा-सीधा राज्य के युवाओं  को गाली देना है। जिसे झारखण्ड के युवा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। एक संवैधानिक पद में रहकर किसी संवैधानिक पद में रहने वाले व्यक्ति पर इस तरह भाषा का उपयोग किया वह गलत  है  
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट