Date: 05/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बदमाशों ने घर में घुसकर दो लाख रुपए समेत जेवरात लेकर फरार,पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत 

7/2/2025 2:46:27 PM IST

132
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Saba  Afrin
 
Gaya Ji   : बोधगया थाना क्षेत्र के टीका बीघा निवासी व्यवसाय चंदन कुमार, पुत्र इंद्रदेव साहू और उनके पूरा परिवार डरे शहमें से हैं। पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम पत्नी के साथ गयाजी शहर में कुछ सामान खरीदने गए हुए थे। छोटे-छोटे सभी चारों बच्चे घर पर ही थे। इसी बीच चार व्यक्ति घर के बच्चों को डरा धमका कर दरवाजा खुलवा लिया, दो लोग बाहर गली में पहरेदारी कर रहे थे और दो लोग मेरे घर में घुसकर बच्चों को डरा धमकाकर और मारपीट कर अलमीरा का चाबी लेकर अलमारी खोलकर एलआईसी का लोन जमा करने के लिए रखा हुआ दो लाख रुपए,एक सोने का चैन एवं अंगूठी कान का टॉप लेकर चले गए। इस घटना से बच्चे और पति-पत्नी काफी भयभीत है। घर में घुसने और आने-जाने का पूरा फुटेज पड़ोस के सीसीटीवी में कैद हो गया है। उन्होंने बताया सभी चारों बदमाशों को वह नहीं जानते पहचानते हैं। घटना को लेकर बोधगया थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है,लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित चंदन कुमार और उनकी पत्नी घर से निकलने या बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट