Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दर्द से कराहती गर्भवती महिला को पीयूष चौधरी ने की भरपूर मदद 

7/2/2025 8:01:33 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola  : संकट के समय दूसरों की मदद करना समाज सेवा है और सच्ची समाज सेवा हीं वास्तव में सक्रिय राजनीति होती है। आजसू पार्टी के युवा नेता पीयूष चौधरी ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला की न केवल मदद की बल्कि उसके इलाज में आर्थिक रूप से सहायता करने का बेहतर कार्य भी किया।   गोला स्थित "द्वारिका पैलेस" के सभागार में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गत दिनों लिपिया ग्राम की एक महिला को उसके पति प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  गोला लेकर आते हैं। इस दौरान गर्भवती महिला की बेचैनी बढ़ जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित महिला चिकित्सक द्वारा उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया जाता है। परिजनों को कहा जाता है कि स्थिति काफी जटिल है तथा माता तथा बच्चे को परेशानी हो सकती है। इसलिए एक घंटे के अन्दर अस्पताल पहुँचे। आनन फानन में गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लगभग 250 मीटर की दूरी पर एक निजी नर्सिंग होम लेकर जाते। पियूष चौधरी ने आगे बताया कि उस निजी अस्पताल में गर्भवती महिला का प्रसव भी सीएचसी गोला की महिला चिकित्सक के द्वारा ही कराई गई तथा लम्बी चौड़ी बिल देकर गरीबों को परेशान करने का गोरखधंधा चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वो निजी अस्पताल काँग्रेस के एक कार्यकर्ता का है जहाँ विधायक ममता देवी द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस हमेशा खड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि इन सभी बातों की जानकारी मिलने के पश्चात मैंने गरीब लोगों के पक्ष अपनी आवाज बुलंद की तो महिला चिकित्सक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुझ पर आरोप लगाया गया कि मैं इन विषयों पर राजनीति कर रहा हूँ। उन्होंने कहा जुल्म के खिलाफ उठाना जुर्म है तो ऐसा जुर्म मैं हमेशा करुंगा। मौके पर रंधीर बसरिया, राहुल सोनी, बिशु रजवार एवं गर्भवती महिला के चाचा भी मौजूद थें। 
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट