Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बाउंड्री वॉल टूटने से  घरों में नाली का गंदा पानी घुसा,लोग तबाह   

7/5/2025 5:46:29 PM IST

141
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana  Singh
Kodarma : सदर अस्पताल इमरजेंसी के समीप स्थित पार्किंग का दीवार टूटने से बरसात का सदर अस्पताल के पीछे अम्बेडकरनगर के लगभग 30 घरों में गंदा पानी घुस गया। शनिवार दोपहर मूसलाधार बारिश के बाद सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के समीप पार्किंग का दिवार अचानक टूट गया। जिसके बाद वहां जल जमा हो गया था। बाउंड्री वॉल टूटने से सदर अस्पताल के पीछे बसे अंबेडकर नगर के लगभग 30 घरों में बारिश का गंदा पानी घुस गया। जिसके बाद वहां के लोग काफी आक्रोशीत हो गए। उन्होंने कहा कि बाउंड्री वॉल का निर्माण पिछले साल ही किया गया था जो काफी खराब स्थिति में था। आज अचानक बारिश के बाद पार्किंग में जलजमाव हो गया और अचानक बाउंड्री वॉल ढह गया। साथ ही लोगों ने कहा कि हमारे मोहल्ले में सालों भर सुंदरनगर के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली में बहकर हमारे मुहल्ले जमा हो जाता है। यहां पानी का निकासी नहीं रहने के कारण पानी जमा रहता है। जिससे मुहल्ले के लोग अक्सर बीमार होते रहते हैं। साथ ही कहा कि हम सभी के तकलीफ को यहां के प्रतिनिधि और ना ही पदाधिकारी समझ सकते हैं। कई बार यहां पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन आजतक स्थित में सुधार नहीं हुआ है।
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट