Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रतिभा सम्मान समारोह में जैक एवं सीबीएसई के टॉप 10 विद्यार्थियों को डीसी ने किया पुरस्कृत

7/5/2025 7:07:32 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : शिक्षा विभाग धनबाद के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में जैक एवं सीबीएसई के टॉप 10 विद्यार्थियों को डीसी ने पुरस्कृत किया।ज्ञात हो  कि यह आयोजन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बाबूडीह में किया गया था।राजकमल के पांच विद्यार्थियों का नाम शामिल होना गौरव की बात है ।उन्होंने यह भी कहा कि इससे वैसे विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सफलता के मार्ग पर अग्रसर हैं। उप प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि पुरस्कृत छात्र-छात्राओं से विद्यालय के अन्य विद्यार्थी प्रेरणा ग्रहण करें। पुरस्कृत विद्यार्थियों में चारु अग्रवाल, कृति कुमारी , आंचल अग्रवाल ,पिंकी कुमारी एवं अंशिका कंठ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सह सचिव दीपक रुइया ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ,प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्या लीला सिंह, प्रभारी कमल नयन, प्रतिमा चौबे, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित एवं छंदा बनर्जी ने पुरस्कृत छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क