Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर में ऐतिहासिक किला देखने वाले सावधान कमजोरी में ढह रहा है यह पूरानी ईमारत

7/6/2025 4:19:18 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर जिला के ऐतिहासिक किला देखने आने वाले सावधान । इस किला का उत्तरी गेट जो काफी जर्जर स्थिति में आज एकाएक उसका ऊपरी भाग ढह गया। सौभाग्य से घटना में लोग बाल बाल बच गए।जिला प्रशासन ने कहा कल सोमवार से किला की मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। विदित हो कि मुंगेर का यह ऐतिहासिक किला सिर्फ एक किला ही नहीं बल्कि मुंगेर की एक पहचान है । इस किला में आज भी जीवन बसता है । जिला प्रशासन के सारे आला अधिकार के आवास घर , जेल न्यायालय और घर बना आज भी लोग यहां रहते है।  कहा जाए तो पहले यहां से ही शासन चलता था आज भी मुंगेर के शासन का मुख्य केंद्र बिंदु मुंगेर किला है। इस किला का इतिहास काफी पुराना है महाभारत काल से लेकर मीरकासिम तक इस किला से अपना राज्य पाठ चलाया करते थे । 1934 में भूकंप के बाद इस क्षतिग्रस्त किला का पुनः जीर्णोद्धार कराया गया था एक बार पुनः इस किला का उत्तरी गेट जो पूरी तरह जर्जर हो गया था एकाएक उसका ऊपरी भाग ढह गया । जिसमें आने जाने वाले लोग बाल बाल बचे । जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान बड़े वाहन वहां इस किला से होकर गुजर रहे थे।  और उन्हीं वाहनों से ठोकर लगते लगते गेट पूरी तरह जर्जर हो चुका था। हालांकि जब इसके निर्माण के सरकार ने राशि भी मुहैया करवा दी थी पर कार्य में देरी के कारण गेट का ऊपरी भाग ढह गया ।हालांकि मुंगेर सदर एसडीओ ने बताया कि कल सोमवार से गेट के मरम्मती के लिए कार्य शुरू करवा दिया जाएगा । लोगों ने बताया कि यह किला मुंगेर की पहचान है इसे बचाये रखना  सभी की जिम्मेदारी है। पर अब यह किला जर्जर हों चुका है। जिसका उत्तर गेट का ऊपरी भाग ढह चुका है । इसको ले जिला प्रशासन को सजगता बरतनी चाहिए ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट