Date: 06/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चाक चौबंध के बीच त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम जामताड़ा में शांतिपूर्ण सम्पन्न 
 

7/6/2025 4:19:18 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : चाक चौबंध के बीच त्याग और बलिदान के पर्व मुहर्रम को लेकर जामताड़ा, मिहिजाम के विभिन्न समितियों के द्वारा जुलूस निकाला गया। जामताड़ा नगर व ग्रामीण इलाकों से जुलूस सुभाष चौक, वहीं मिहिजाम के सभी अखाड़ा जुलूस इंद्रा चौक पहुंचे । सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर उपायुक्त रवि आनंद के द्वारा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से इलाका गूंज उठा। विधि व्यवस्था को लेकर सुभाष चौक में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा रवि आनंद , एस पी राजकुमार मेहता ने जायजा लिया। जहां मोहर्रम कमिटी के लोगों ने उपायुक्त और एस पी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उपायुक्त और एस पी ने भी मोहर्रम के मौके पर खिलाड़ियों संग करतब दिखाए। वहीं कमिटी के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाए। कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हाे गए थे। लेकिन कातिल  के आगे अपने सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोग हजरत हुसैन के याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए एस पी राजकुमार मेहता ने कहा कि जिले के सभी मोहर्रम कमिटियों से निवेदन है कि मोहर्रम का त्योहार सहादत का त्यौहार है इस त्यौहार को शांति ढंग से मनाए। सभी स्थानों में पुलिस, प्रशासन की व्यवस्था की गई है, हमलोग भी विभिन्न स्थानों में जाकर जायजा ले रहे हैं। पूरी तरह से शांति माहौल में मोहर्रम का जुलूस निकाली गई है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट