Date: 10/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नई नियुक्ति न कर निजी कंपनियों को प्रोत्साहन का बीमा कर्मियों ने किया पूरजोर विरोध

7/9/2025 4:16:34 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka  : भारतीय जीवन बीमा दुमका जिला कर्मी अपने मांग को लेकर  एक दिवसीय हड़ताल मे रहें । इस दौरान एलआईसी कर्मी ने भारत सरकार के विरोध  मे नई नियुक्ति नहीं करने  निजी कंपनियों को प्रोत्साहन देने के विरोध मे हड़ताल को लेकर काम ठप रखा। इस क्रम में दुमका के पुलिस लाइन रोड स्थित एल आई सी कार्यलय मे कर्मी ने हड़ताल कर काम ठप करते हुए कहा कि भारत सरकार आज हम लोगों के साथ अत्याचार कर रही है।आज आउटसोर्सिंग के माध्यम से पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देकर उनका भविष्य खतरे में डाल रही है। हम लोग मांग करते हैं कि एक परमानेंट नौकरी उन युवाओं को दिया जाए। साथ ही जिस तरह से अन्य निजी कंपनियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उससे  भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रति लोगों का विश्वास टूटता जा रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार इस पर विचार करें अन्यथा कर्मी आगे बड़ा हड़ताल करने पर विवश होंगे ।  
 
 
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट