Date: 11/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प, डीएसपी ने संभाला मोर्चा

7/11/2025 10:59:43 AM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin  
 
Jharia  : बनियाहीर फायर ब्रिगेड मैदान के समीप पुराने रंजिस को लेकर, दो समुदाय के बच्चे आपस में भिड़ गए, इस विवाद को लेकर के दोनों समुदाय के बड़े लोग भी आपस में भिड़ गए। जिसको लेकर दोनों तरफ से खूब इट और पत्थर चली,  इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल होने की बात  बताई जा रही है,वही इस घटना को नियंत्रित करने के लिए झरिया थाना पुलिस, तीसरा थाना पुलिस, बोरागड़ पुलिस, घानुवाडीह पुलिस, घटना स्थल पर पहुंची है, और मामले को शांत कराया है, वही इस घटना को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए है, ताकि विवाद आगे न बढ़े।  वही मीडिया से बात करते हुए गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे सिंदरी DSP, आशुतोष कुमार सत्यम, ने बताया कि रास्ता में आने जाने को लेकर दो बच्चे में विवाद हुई है, अभी स्थिति को नियंत्रित किया गया है।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट