Date: 12/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोयला डिपो में छापेमारी कर पकड़ी अवैध कोयला लदी एक ट्रक, प्रशासन ने साधी चुप्पी   

7/11/2025 3:36:33 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya  : पाथरडीह के भाटडीह लाला पुल के समीप पाथरडीह प्रशासन ने कोयला डिपो में छापेमारी कर एक अवैध कोयला लदी ट्रक पकड़ी।  संबंधित मामले में हालांकि प्रशासन ने  मामले में बिल्कुल चुप्पी साधी हुई है। साथ हीं मामले में कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं। नाम नहीं बताने के शर्त पर एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि ये अवैध कोयला डिपो किसी बड़े एवं दबंग घराने से संबंध  खता है। जो राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय है।  साथ ही स्थानीय सारे अपराधिक किस्म के युवक उसकी देख भाल करते हैं। ट्रकों के आने से जाने तक सारा काम इनके हीं अधिकार क्षेत्र आता हैं। इन घरानों के बड़े बड़े राजनीतिक दलों के साथ संबंध है। साथ हीं इनका अपना राजनीतिक बल के कारण भी पुलिस प्रशासन कुछ बोलने से कतरा रही हैं। करवाई करने की बात पूछने पर एक दूसरे पर टालते नजर आए।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट