Date: 11/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सेल प्रबंधन पर पुलिस बल की मदद से आसनबनी मौजा की रैयती जमीन जबरन हड़पने का गंभीर आरोप
 

7/11/2025 5:43:04 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : सेल प्रबंधन पुलिस बल की मदद से आज तासरा परियोजना के पदाधिकारी के नेतृत्व में आसनबनी मौजा  की रैयती जमीन पर अधिग्रहण के लिए पहुंचे। जिसका विस्थापन विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने न केवल पुरजोर विरोध किया बल्कि कई गंभीर आरोप लगायें। मोर्चा के अध्यक्ष अमृत महतो ने कहा कि मेरा व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बच्चों का स्कूल और सब्जी की खेती को तोड़ कर जबरन अधिग्रहण कर कब्जा किया, इससे मुझे 10 लाख का नुकसान हुआ।मुझे कोई मुआवजा भी नहीं मिला यह बहुत दुख की बात है। ग्रामीणों ने बताया कि तासरा प्रोजेक्ट के गुंडों के बल पर आज ग्रामीणों को खेत में पीटा गया। इस मामले में ग्रामीणों में सुनील माझी, नीलू देवी, बिजली देवी, भावमणि देवी, मीणा देवी आदि ने रोष प्रकट किया है। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट