Date: 12/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गदर पावर ग्रिड चालू करने की मांग को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना 

7/11/2025 3:36:33 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih  : राजधनवार विधानसभा के अंतर्गत गदर पावर ग्रिड चालू करने की मांग को लेकर भाकपा माले राजधनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे गए हैं।बताया गया कि लगभग 139 करोड़ की लागत से बने पावर ग्रिड के बनने में 2 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक चालू नहीं हुआ है। जिसके वजह से यहां पर लगे इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट धीरे-धीरे खराब हो रहा है। इतना ही नहीं करोड़ों की लागत से बने बिल्डिंग भी खंडहर में तब्दील हो रहें है। इसको लेकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। ये प्रशासन व सरकार से हस्तक्षेप कर पावर ग्रिड चालू करने की मांग कर रहे हैं, ताकि धनवार विधानसभा की लगभग 3 लाख की जनता को सुचारू रूप से बिजली मिल सके।
 
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश गोस्वामी की रिपोर्ट