Date: 13/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 प्रशांत किशोर का पीएम मोदी पर तीखा वार,कहा...

7/12/2025 11:14:18 AM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin 
 
Jahanabad  : बिहार में इसी वर्ष बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसी स्थिति में सभी पार्टियों अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हुई है।  जहानाबाद में भी पार्टी के द्वारा बिसात बिछाई जा रही है।  इसी क्रम में जहानाबाद में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्यार कुर्सी है। संगठन में चाहे जो नियम कानून बने इससे उनका लेना देना नहीं है। वह प्रधानमंत्री के कुर्सी पर बने रहेंगे,इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर तीखे हमले किए। प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट का नारा देने वाले खुद केंद्र में मंत्री हैं, उनकी पार्टी के पांच सांसद है।  फिर भी बिहार का क्या भला किया। यह एक यक्ष प्रश्न ह। जिसका जवाब बिहार की जनता चाहती है। दौरान जब मोहन भागवत के 75 वर्ष की उम्र में नेताओं को रिटायर करने की टिप्पणी पर सवाल किया गया, तो प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बयान जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।  उन्होंने तंज करते हुए कहा अगर वाकई इस विचार में गंभीरता होती, तो चुनाव से पहले ही ऐसी कोई घोषणा होती। अब जब मोदी जी सत्ता में लौट चुके हैं, तो मोहन भागवत जी के कहने से वे पद नहीं छोड़ने वाले. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के कुर्सी से चिपके रहेंगे वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर फिर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं और उन्होंने जबरन मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया है।  उन्होंने सवाल किया कि पार्टी विद डिफरेंस कहने वाली भाजपा आज तक इस मुद्दे पर चुप क्यों है। प्रशांत किशोर ने चुनौती देते हुए कहा, अगर मेरे आरोप झूठे हैं, तो भाजपा या खुद प्रदेश अध्यक्ष मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करें। प्रशांत किशोर के इस बयान से बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दिया है। खासकर ऐसे समय में जब आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहरहाल प्रशांत किशोर का यह तेवर आने वाले दिनों में सूबे की राजनीतिक दिशा और विमर्श को और धार दे सकता है।  इस मौके पर पार्टी के नेता एवं समाजसेवी अभिराम शर्मा मोहम्मद मुन्ना समेत कई लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में समर्थकों की अच्छी भीड़ देखी गई। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट