Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आरा में बिहार बंद का दिखा मिला जुला असर 

9/4/2025 11:32:08 AM IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
Aara :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व मां को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के मंच से गाली दिए जाने के मामले को लेकर बिहार बंद का असर आरा में देखने को मिला। सुबह सात बजे से बीजेपी के नेताओं ने हाथों में पार्टी का झण्डा और भगवा के साथ बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सङक पर उतरे और लोगो से बंद के समर्थन में दूकान को बंद रखने की अपील की।  मां  का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान का  यह नारा भाजपा के नेताओं के द्वारा लगाया जा रहा था। सभी लोगो से दोपहर 1 बजे तक दुकान को बंद रखने की अपील की जा रही थी। 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष की रिपोर्ट