Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रधानमंत्री की मां  मामले में राहुल,तेजस्वी तथा मुकेश सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में कराया परिवाद दर्ज 

9/5/2025 5:01:21 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Munger : भाजपा नेता मणिशंकर भोलू ने ग मुंगेर कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है।  जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव , मुकेश सहनी सहित महागंठबंधन के कई नेताओं को नामजद किया है । जिस पर दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया ।मणिशंकर भोलू ने मुंगेर व्यवहार न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है । जिसका परिवाद संख्या 897C/25 है । जिसमें दरभंगा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री के दिवंगत मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है ।उसने परिवाद में सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के छपे समाचार को आधार बनाया गया है ।परिवाद में संसद में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और अन्य को आरोपित किया। इस मामले में भाजपा नेता मणि शंकर भोलू ने बताया कि दरभंगा की धरती से राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहा गया जिसको ले उन्होंने मुंगेर व्यवहार न्यायालय में राहुल गांधी , तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी सहित 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुंगेर व्यवहार न्यायालय में परिवादवाद दर्ज कराया है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट