Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

RPF की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करी का शिकार 9 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 3 आरोपी गिरफ्तार

7/13/2025 6:34:48 PM IST

84
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  :रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा मानव तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन AAHT के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। RPF कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में प्लेटफॉर्म नंबर-1 के फुटओवर ब्रिज के पास 9 लड़कियां और 2 पुरुष संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी को RPF पोस्ट लाया गया।
गहन पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि श्रुति देवी, कुंदन कुमार और रंधीर कर्माली नामक तीनों आरोपी इन लड़कियों को तमिलनाडु में नौकरी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जाने की साजिश में शामिल थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये लोग प्रत्येक लड़की से ₹2000–₹3000 तक की राशि कमीशन के रूप में वसूलते थे। साथ ही, वे ₹20 प्रतिदिन प्रति लड़की की दर से भी पैसा कमाते थे। आरोपियों के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे।
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट