Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी, धनबाद में आयोजित क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन हुआ

7/20/2025 5:29:05 PM IST

95
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Sindri :  डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी, धनबाद में आयोजित क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता-2025 का आज भव्य समापन हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुश्ती, वुशु एवं शतरंज जैसे तीन प्रमुख खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 294 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी विभिन्न डीएवी समूह के विद्यालयों से आए थे और उन्होंने अनुशासन एवं खेल भावना के साथ अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। समापन समारोह का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ, जिसमें दंगल भूमि की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भारत में कुश्ती के पितामह माने जाने वाले गुरु हनुमान जी को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए नारियल अर्पित कर खेलों की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि अडानी सीमेंट, सिंदरी के प्लांट मैनेजर पुष्पराज सिंह गौतम रहे, जिन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,आज शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और निरंतर प्रयास की भावना भी विकसित करते हैं। छात्र यदि तकनीक से हटकर मैदान से जुड़ें, तो उनका भविष्य उज्जवल बन सकता है। विशिष्ट अतिथियों में सीआरपीएफ 154 बटालियन, प्रधानखाता धनबाद के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार झा, बलियापुर थाना के इंस्पेक्टर, आशीष कुमार भारती, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता शंकर पाण्डेय तथा धनबाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह दो दिवसीय आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का अवसर बना, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी प्रबल करने वाला मंच साबित हुआ। डीएवी परिवार ने एक बार फिर संगठित प्रयास, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन की मिसाल प्रस्तुत की।
इस सफल आयोजन के पीछे विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं सहयोग की प्रमुख भूमिका रही। विशेष रूप से विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों ने कठिन परिश्रम एवं समर्पण के साथ सभी खेल आयोजनों को अत्यंत सफल बनाया, जो प्रशंसनीय है। डी. ए.वी सिंदरी एज अंडर 14 बॉयज स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले बच्चों में  आयुष कुमार, अवीकआचार्यजी, निशांत कुमार, अभय दुबे, एज अंडर 17 बॉयज स्वर्ण पदक अभिनव गौतम, सोनू कुमार, विकाश कुमार, अभिजीत कुमार, देवरथ शर्मा, अनंत कुमार, एज अंडर 19 बॉयज स्वर्ण पदक सचिन यादव, लक्ष्य कुमार साव,  अंडर 17 गर्ल्स प्राची, एज अंडर 19 गर्ल्स रितिका रानी  गोल्ड मेडल प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।सर्वोत्तम परिणाम कुश्ती बालक वर्ग  में डीएवी सिंदरी प्रथम, मुनिडीह द्वितीय।
बालिका वर्ग में डीएवी कोयला नगर प्रथम, मोनिडीह द्वितीय स्थान पर रहा।
 
सिंदरी से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट