Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद और शाहाबाद में एनडीए को जीत से कोई रोक नहीं सकता : ऋतुराज

7/22/2025 3:31:21 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Aurangabad: औरंगाबाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह ने दावा किया है कि भाजपा और समर्थित दल को मगध में और शाहाबाद में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल होगी ऋतुराज आज औरंगाबाद के दानी बीघा स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से यह दावा किया है इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर जुबानी प्रहार किया और टिप्पणी देते हुए कहा कि उनका काम सिर्फ बातें बनाना है एनडीए जनता से जुड़कर काम करती है और जो कहती है उसे धरातल पर उतर कर दिखाती है जिसका लाभ देश के हर वर्ग के लोगों की ओर से मिलता है आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए ने कहा कि कुमार भाजपा और समर्थित दल की जीत को कोई रोक नहीं सकता।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट